पिकअप से बैटरी लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर! कल्याणपुर थाना परिसर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसडीपीओ,2 विजय महतो ने बताया कि 03 अगस्त को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर स्थित दुमदुमा पुल के निकट वादी भरितेन्द्र कुमार पिता- अरविंद कुमार राय, ग्राम बजीतपुर (बहुपुरा), पो०- सातनपुर, थाना- उजियारपुर, जिला- समस्तीपुर को तीन अज्ञात बाइक सवार अपराध कर्मी के द्वारा समय करीब 02:00 बजे भोर में अकबरपुर स्थित दुमदुमा पूल के पास वादी के पिकअप गाड़ी को ओवर टेक कर गाड़ी में तदा ईस्ट मैन कंपनी का 03 बैट्री को हथियार के बल पर लूट लिया गया।



कांड के अनुसंधान के क्रम में तीन अज्ञात अपराध कर्मी का नाम पता का सत्यापन हुआ जो इस प्रकार 01 मो० हैदर पिता- मो० अकबर उर्फ लफूआ, सा०- भुट्टा चौक, गोपालपुर थाना- कल्याणपुर, समस्तीपुर। 


02 मो० सिराज उर्फ मो० फैसल पिता- मो० इलियास सा०- भुट्टा चौक, गोपालपुर थाना- कल्याणपुर, समस्तीपुर। 03 शाहनवाज़ उर्फ चुनमुनी पे०- मो० जुमन सा०- भुट्टा चौक, गोपालपुर थाना-कल्याणपुर, समस्तीपुर। 04 धीरु कुमार महतो उर्फ धीरु महतो, उम्र 23 वर्ष, पिता स्व० सियालाल महतो, ग्राम भागीरथपुर, थाना- कल्याणपुर, जिला- समस्तीपुर ।


जिसमे मो० सिराज, मो० शाहनवाज़ उर्फ चुनमुनी, के अपने अपने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। 


इन दोनों एवं फरार अभियुक्त हैदर के द्वारा लूटी गयी बैट्री में से एक बैट्री थीरु कुमार महतो को दिया था। धीरु कुमार महतो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस बात की पुष्टी की है।


 वही दूसरे लूट कांड में भी कल्याणपुर पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है!

Previous Post Next Post