नगर थाना की करतूत जून में शिक्षिका ने न्याय की गुहार करते हुए आवेदन दिया अब तक कार्रवाई नही। Samastipur News

  ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर 2 से आ रही है जहां एक शिक्षिका के द्वारा जून माह में नगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन अब तक उसे आवेदन पर नगर थाना पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से परेशान शिक्षिका ने एसपी से लेकर सदर एसडीओ तक आवेदन दिया है



 लेकिन 2 माह बीतने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज करना तो दूर जांच करना भी मुनासीब नही समझा गया है ।दरअसल मामला नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर 2 निवासी शिक्षिका नीलू कुमारी के मकान में 2019 से किराए के मकान में रह रहे मदन बैठा पर लाखों रूपए किराया बकाया 


है जो नही दे रहा है साथ ही कमरा में ताला जड़ कर फरार है शिक्षिका के द्वारा फोन किए जाने पर फोन उठाना किराएदार मदन बैठा मुनासिब नहीं समझता है


 जिसके कारण शिक्षिका परेशान ऊपर से पुलिस के वरीय अधिकारियों से फोन करवाता है पीड़ित को ना तो किराया मिलता है ना कमरा खाली कर रहा है साथ मे पुलिस का रौब दिखाता है ऐसे में न्याय की आस लेकर थाना,


एसपी व एसडीओ का दरवाजा खटखटाया है ।बहरहाल सूत्रों की माने तो इन दिनों नगर थाना पुलिस के द्वारा अधिकतर फरियादियो को बिना पैसा का ना तो आवेदन कर्ता को रिसिविंग दिया जाता है



 ना प्राथमिकी दर्ज किया जाता अगर ऐसा नही होता है तो जून माह में दिए गए आवेदन का जांच कर प्राथमिकी अब तक क्यो नही दर्ज किया गया । बतादें की ऐसा ही एक मामला नगर थाना क्षेत्र के अनुरूप टाकीज़ के निकट का जहाँ दवाई लेने निकले एक राहुल कुमार नामक युवक पर जानलेवा हमला किया गया 


जिससे वो गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया था जिसे स्थानीय लोगों ने ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ ड्यूटी में तैनात एएसआई पवन कुमार ने 31 मई को उक्त युवक का फर्द बयान लिया था और थाना को भेज दिया पर पिछले रविवार 04/08/2024 को दर्ज किया गया है! 


जबकि घटना बीते 30 मई का है, ऐसा प्रतीत होता है कि नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के साख को बट्टा लगाने पर तुले हुए हैं!

Previous Post Next Post