खनन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है अवैध खनन, सरकार को लग रहा है करोड़ो का नुकसान

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर/ जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कमला भगवानपुर पंचायत मे देवखाल चौर स्थित 552 बीघा जमीन बिहार सरकार की हैं


 जिसमें वर्षों से लगातार भू माफिया एवं दबंगों द्वारा मिट्टी की अवैध खनन की जा रही है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है वही ग्रामीणों का कहना है 


कि सरकारी जमीन की अवैध खनन से संबंधित जिला । प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन को लिखित पत्र भी दिया गया है लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है वही 112 न० पर कॉल करने पर पुलिस तो आती हैं लेकिन भू माफिया एवं खनन माफियाओं से चंद रुपया लेकर चलते बनते हैं बताया जा रहा है 




कि प्रत्येक दिन दर्जनों से अधिक ट्रेक्टर से मिट्टी कटाई कि जाती है जिससे पहले के बनिस्बत सतह से 15 फिट गड्ढा  मिट्टी कटाई के कारण हो गया है वही मिट्टी लादकर ट्रैक्टर को आने जाने से गांव में जितने सड़क है उसका बुरा हॉल हो गया है 


और जगह जगह पर काफी गड्डा हो गया है ग्रामीणों को आनेजाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता, आनेजाने के क्रम में किसी राहगीर के साथ बड़ी घटना घट सकता है ।


 इसको  लेकर ग्रामीण काफी आक्रोषित है!ग्रामीण बताते हैं कि कई बार मिट्टी कटाई को लेकर माफियाओं से भिड़ंत हो गया है पर पुलिस प्रशासन इन लोगो के विरोध में कोई कार्रवाई नही करती है,

Previous Post Next Post