झुन्नू बाबा
समस्तीपुर।मंडल कारा समस्तीपुर में बंदियों के बीच आशा सेवा संस्थान द्वारा लगाए गए पांच दिवसीय "मेगा हेल्थ कैंप" के तीसरे दिन डॉ ए.के.आदित्य द्वारा मधुमेह के रोगियों की जांच की गई।साथ ही मधुमेह रोग के लक्षण ,कारण एवं दूर करने के उपायों के बारे में बताया गया।
इसके अलावे मौसमी बीमारियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।मौके पर अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा,उपाधीक्षक रामानुज कुमार,सहायक अधीक्षक राजीव रंजन पाल,
आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा,एनजीओ संघ (बिहार) के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू विधि लिपिक शिव कुमार गुप्तामौजूद थे।
सहायक के रूप में शशिरंजन कुमार ने आवशक सहयोग किया।बताते चले की मेगा हेल्थ कैंप के दूसरे दिन डॉ सगीर अली अंजुम, डॉ नौशाद आलम जनरल फिजिशियन के द्वारा बंदियों की जांच की गई थी।