आईएमए के नेतृत्व में डॉक्टरों ने कोलकाता की डॉक्टर की जघन्य हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए ) समस्तीपुर शाखा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के  कोलकाता के आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज में पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा की कार्यस्थल पर की गई दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में समस्तीपुर के सभी चिकित्सको ने कैंडल मार्च निकाला । 



आईएएमए पश्चिम बंगाल की न्याय की इस जुझारू लड़ाई में  उनके साथ हर संभव साथ देने को तैयार है एवं माँग करती है कि इस जघन्य घटना की न्यायिक जाँच हो और स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जा सके।इसके बाद भी आईएमए दिल्ली के आह्वान पर आगे हमलोग संघर्ष के लिए तैयार है! 


 मौके पर आईएमए के सचिव डॉ जीसी कर्ण, डॉ हेमंत कुमार सिंह, डॉ दया शंकर सिंह, डॉ पुष्पा रानी,डॉ रेणु राणा, डॉ एके आदित्य, डॉ रिज़वान अहमद,सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नागमणि राज, डॉ सैयद मेराज़ इमाम,डॉ मनीष कुमार, डॉ विनायक, डॉ उत्सव कुमार, डॉ सुप्रियो मुखर्जी, डॉ अरुण कुमार झा, डॉ राजेश कुमार,आदि दर्ज़नो डॉक्टर उपस्थित थे !

Previous Post Next Post