युवा समाजसेवी के नेतृत्व में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध व हत्या के लिए न्याय की मांग को लेकर निकाला आक्रोशपूर्ण केंडिल मार्च। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर !  कोलकाता के आरजी कार मेडिकल काॅलेज में महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और विभत्स हत्या एवं मुजफ्फरपुर में नाबालिग युवती के साथ गैंग रेप के विरोध में युवा समाजसेवी सैयद जमशेद रिज़वी की अध्यक्षता में मथुरापुर के करीम द्वार होते हुए मथुरापुर घाट मगरदही घाट चीनी मिल चौक,



जिला मुख्यालय समाहरणालय द्वार से लेकर पटेल गोलंबर समस्तीपुर तक कैंडल मार्च निकालकर पश्चिम बंगाल की क्रूर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एवं मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।


विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मुख्य रुप से पश्चिम बंगाल में लगातार महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार व जघन्य अपराध पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग करते हुए महिला डाक्टर के लिए त्वरित न्याय की भी मांग किया। 


कैंडल मार्च के कार्यक्रम में युवा समाजसेवी सैयद जमशेद रिज़वी,रंजीत कुमार, मो0 आदिल, सैयद बेलाल रिज़वी, शमशेर आलम अरसी,, मो0 आमिर, मो0 चाँद, मो0 समर आलम, मो0 आदिल हुसैन, उमम करीम, संतोष साह, अफ़ज़ल रहबर, मो0 आफताब आलम,फारुख अब्दुल्लाह, अमित यादव, आरिफ आज़ाद, सौरव कुमार एवं अविनाश कुमार समेत सैकड़ों समाजसेवी ने भाग लिया है !

Previous Post Next Post