झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! आम लोगों का एक अपना घर होने का सपना सबसे बड़ी ख्वाब होती है जिसको पूरी करने में आम जनता ऐरी चोटी एक कर देते हैं लेकिन जमीन एवं प्लॉट संबंधित काम कर रही कंपनियां इसकी खिल्ली उड़ा रही है। जिसकी ताजा मामला समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत गंगापुर में बन रहे शीतल ग्रीन सिटी के साथ ग्रीन पार्क नामक कंपनी द्वारा किया गया जबरदस्ती जमीन हड़पने की कोशिश यह पारदर्शित कर रही है।
शीतल ग्रीन सिटी के निर्देशक मोहम्मद यासिर इमाम ने मीडिया को बताया कि उनकी प्लॉट की काम शीतल ग्रीन सिटी के बैनर तहत समस्तीपुर के गंगापुर में हो रही है जिसमें कंपनी द्वारा साफ सुथरा जमीन लेकर आम जनता को सस्ती से सस्ती कीमत पर मुहैया करा रही है इस बात को लेकर उनके पड़ोस में ही बन रहे ग्रीन पार्क के द्वारा शीतल ग्रीन सिटी के प्रोजेक्ट पर अवैध बाउंड्रीकरण कर दिया गया है
इसके बाद कंपनी के तमाम लोग ग्रीन पार्क से नापी की मिन्नतें करने लगे लेकिन बात ना बनते देख शीतल ग्रीन सिटी के लोग अपनी नापी करने प्लॉट पर पहुंचे इस दौरान ग्रीन पार्क के द्वारा मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया एवं ग्रीन पार्क के सभी स्टाफ अपने आप को ग्रीन पार्क के अंदर बंद कर बाहर से ताला जड़ दिए।
इसके बाद शीतल ग्रीन सिटी द्वारा विकल्पीय मार्ग का प्रयोग कर अपनी स्थान तक पहुंचे और अपनी नापी करने लगे इसके बाद ग्रीन पार्क के कर्मचारी अभद्रता से पेश आने लगे एवं मापी में अवरोध डाल रहे हैं, जिससे माफी अधूरी रह गई हालांकि मुसरीघरारी पुलिस के हस्तक्षेप से किसी प्रकार की विवाद ना होते हुए मामला की निपटारा के लिए आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है