झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! शहर के रामबाबू चौक के बीणा कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को द ग्लैम सैलून का विधिवत उदघाटन युवा समाजसेवी सह पूर्व उपप्रमुख शिव शंकर महतो ने किया,
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि द ग्लैम सैलून के खुल जाने से महिलाओं को एक उत्कृष्ट सैलून बाजार में उपलब्ध हो गया है, साथ ही उन्होंने बताया कि द ग्लैम सैलून के खुलने से युवतियों को रोजगार का अवसर भी प्रदान किया जाएगा,मौके पर द ग्लैम सैलून की प्रोप्राईटर संजना कुमारी, संजीत कुशवाहा, अमित कुमार भारती उर्फ राजा भाई, विजय कुमार शर्मा, संजय कुमार गुप्ता, आदि दर्ज़नो लोग मौजूद थे!