झुन्नू बाबा
हेल्थ मैनेजर पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी दिया गया आदेश
समस्तीपुर ! विकास कुमार राय प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूसा को तत्काल कार्य से मुक्त करने का निर्देश जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह द्वारा दिया गया.
विदित हो कि विकास कुमार राय प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूसा के द्वारा समर्पित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट का अंक प्रमाण पत्र जांच के क्रम में गलत पाया गया ,
संयुक्त सचिव झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के द्वारा इसकी पुष्टि की गई है अर्थात इनके द्वारा फर्जी अंक प्रमाण पत्र के आधार पर राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना से प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक की नियुक्ति प्राप्त की गई है,
इसलिए राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के पत्रांक 4335 दिनांक 21. 10. 2022 के आलोक में इनको तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त करने एवं उनके योगदान से लेकर अभी तक प्राप्त मानदेय की वसूली करने तथा
उनके ऊपर प्राथमिक की दर्ज करने का निर्देश जिला अधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति समस्तीपुर के द्वारा दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है!