पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कारबाईन के साथ कुख्यात शराब कारोबारी को धड़ दबोचा। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर! बुधवार को एएसपी संजय कुमार पांडे ने एक प्रेसवार्ता कर बताया कि थानाध्यक्ष मुसरीघरारी को गुप्त सूचना मिली की सलेमपुर का कुख्यात शराब कारोबारी अपराधी ओम प्रकाश कुमार कापर उर्फ हुलिया पिता रामानन्द कापर ग्राम-सलेमपुर थाना-मुसरीघरारी अवैध शराब मंगाने को लेकरअपने ग्रामीण अतरी झा के बथान में पहुंचा हुआ है।


 सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुसरीघरारी फैज़ुल अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के सदस्यों के द्वारा बीती रात्रि 00.24 बजे ग्राम सलेमपुर स्थित अतरी झा के बथान का घेराबन्दी कर छापामारी किया गया। 



जाँच एवं छापामारी के दौरान अपराधी ओम प्रकाश कापर उर्फ डुलिया को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी ओम प्रकाश कापर उर्फ डुलिया के निशानदेही पर अपराधी राघव झा उर्फ चिन्दु झा पिता राम विलास झा एवं रंजीत कुमार उर्फ डब्लू झा


 पिता-सुकन झरूा उर्फ राम बहादुर झा साकिनान-सलेमपुर थाना-मुसरीघरारी जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है के बथान से अवैध आग्नेयास्त्र यथा-कारबाईन, गोली आदि बरामद कर जप्त किया गया है।



 गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के पास से बरामद एक देशी 9 एमएम ऑटोमेटिक कारबाईन-एक देशी पिस्तौल-दर्ज़नो जिन्दा गोली- कारबाईन का मैंगजीन-देशी पिस्टल का मैंगजीन आदि बरामद करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है!


 गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है,मुसरीघरारी थाना कांड संख्या-99/2021 दिनांक-13.08.2021 धारा 302/34 मुसरीघरारी थाना कांड संख्या-07/2024 ,धारा-30 ए बिहार मद्ध निषेध,एवं 27 आर्म्स एक्ट।


 मुसरीघरारी थाना कांड संख्या-105/2023,धारा-30 (ए)/32/36 बिहार मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम एवं उत्पाद अधिनियम! 

छापामारी दल में शामिल पुलिस फैजूल अंसारी, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी सिकन्दर कुमार, मुसरीघरारी थाना रिंकू कुमार, मुसरीघरारी थाना

चन्द्रलेखा सिन्हा, मुसरीघरारी थाना समस्तीपुर !

Previous Post Next Post