झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! घर से दवाई लेने जा रहे युवक को जमकर पीटा ईलाज़ को सदर अस्पताल में हुआ था भर्ती,नगर थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल में ज़ख़्मी युवक का लिया था फर्द बयान, फर्द बयान के दो माह बाद भी नगर थाना पुलिस ने नही किया प्राथमिकी दर्ज!
बतादें की बीते 30 मई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर जितवारपुर निवासी महेन्द्र पासवान के पुत्र राहुल कुमार अपने घर से दवाई लेने बाजार जा रहा था इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के अनुरूप टाकीज़ के निकट वह अपने मोबाइल में रिचार्च करने के लिए एक दुकान पर गया, वहीं आधा दर्जन असामाजिक तत्वों ने राहुल कुमार को घेरकर लाठी डंडे से हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, युवक के होश में आने के बाद 31 मई को नगर थाना की पुलिस एएसआई पवन कुमार ने युवक का फर्द बयान लेकर नगर थाना भेजा था! दो माह बीत जाने के बाद भी इस मामले को लेकर नगर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नही किया है! युवक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज नही किया गया तो वह न्याय के लिए समस्तीपुर एसपी व डीआईजी दरभंगा तक न्याय की गुहार करूँगा!