पेड़ से लटका मिला युवक का शव, 6 महीने पहले हुई थी शादी। Per Se Latka Mila Yuwak Ka shaw

 

बिहार के बांका जिले में एक युवक का शव मिला है, घटना धोरैया प्रखंड के अरसंडा गांव की है, यहां वासुकी तांती नामक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर लिया, मृतक की पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद के कारण यह घटना हुई, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.



बांका के धोरैया प्रखंड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, धनकुंड थाना क्षेत्र के अरसंडा गांव में एक शादीशुदा युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली,


 मृतक की पहचान भागलपुर जिला के सजौर थाना क्षेत्र के राहुलनगर निवासी वासुकी तांती (25 वर्ष) के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि वासुकी का विवाह छह महीने पहले ही अरसंडा गांव की पिंकी कुमारी से हुआ था.


स्थानीय लोगों के अनुसार, 6 महीने पहले वासुकी और पिंकी की शादी हुई थी, दोनों पति-पत्नी राहुलनगर में रह रहे थे, रक्षाबंधन के मौके पर वासुकी अपनी पत्नी के साथ ससुराल अरसंडा आया था, 


तीन दिन बाद 22 अगस्त को वह अपनी पत्नी के साथ वापस राहुलनगर चला गया, लेकिन, दो दिन बाद ही वासुकी के घरवालों ने पिंकी के माता-पिता को फोन करके बताया कि वासुकी अब पिंकी को अपने साथ नहीं रखेगा, यह खबर सुनकर पिंकी के माता-पिता तुरंत राहुलनगर के लिए रवाना हो गए.


राहुलनगर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि वासुकी घर पर नहीं है, चिंता में डूबे परिजन और ग्रामीण खेत की ओर गए तो वहां एक पेड़ से लटका हुआ वासुकी का शव देखा, 


ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना धनकुंड पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि, 'धनकुंड थाना क्षेत्र के अरसंडा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, FSL की टीम को बुलाया गया है और पुलिस हर एक पहलू पर जांच कर रही है।'

Previous Post Next Post