आरएल महतो बीएड कॉलेज के अकॉउंटेन्ट के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! अनुमंडल दलसिंहसराय शहर के रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो कॉलेज में कॉलेज के अकॉउंटेन्ट मो. जाबिर हुसैन अंसारी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान महाविद्यालय परिवार के सदियों द्वारा दिवंगत जाबिर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 



इस क्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि मो. जाबिर एक कर्मठ एवं जीवट व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उनका काम के प्रति समर्पण भाव एवं उनका मैत्रीपूर्ण स्वभाव महाविद्यालय परिवार कभी भूल नहीं पायेगा। मो. जाबिर के आकस्मिक निधन को महाविद्यालय परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति बताया गया। 


इससे पूर्वं महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत पंकज ने मो. जाबिर के बेगूसराय के खर्रख स्थित निवास स्थान पर पहुँच कर शोक जताया एवं उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही उनके परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया। सभा की समाप्ति पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। 


बताते चलें कि दिवंगत जाबिर आर एल महतो कॉलेज में अपना कार्य करने के बाद मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह के बेगुसराय स्थित होटल केडीएम का कार्य भी देखते थे। गुरुवार की रात्रि अपना कार्य सम्पन्न कर स्कूटी से घर जाने के क्रम में हर हर महादेव चौक के समीप एक तेज रफ्तार की कार ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दिया।


 जिससे वो लगभग 30 फिट दूर एक ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर जा गिरे। सीने में लगे अत्यधिक चोट की वजह से वहीं उनकी मौत हो गयी। कार में नशे की हालत में चार लोग सवार थे। श्रद्धांजलि सभा में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निर्मल कुमार चंचल, डॉ. सविता कुमारी, केशव चौधरी, मुकेश राय, सत्यम, डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन, राजेश कुमार गिरी, कुमारी दीपा, रूपम कुमारी, योगेश कुमार, हसन राजा अंसारी, सर्वेश सुमन, अनिल कुमार प्रभात, नीलम कुमारी, कार्यालय अधीक्षक पल्लव पारस, मीडिया इंचार्ज रूपक कौशल, रश्मि रोजी, दिनेश मिश्रा, अजय शर्मा, संतोष सुमन, श्वेता कर्ण, पंकज गुप्ता, किरण चौधरी, सुनील कुमार, बिरजू पासवान, पप्पू कुमार सहित बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र छात्राएं शामिल थे !

Previous Post Next Post