अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते 6 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा,एक फरार। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! खानपुर थाना कांड सं0-186/24 धारा-310(4)/310(8) बीएनएस-2023 एवं 25 (1-8)a/26/35 Arms Act के प्राथमिकी अभियुक्त 01. अजीत कुमार लाल, उम्र-19 वर्ष, पे० श्रवण लाल, सा०-सुगा रमौल बलहा वार्ड सं0-10, 



02. सुमित कुमार झा. उम्र 32 वर्ष पे०-किरण कुमार झा, सा०-बलहा वार्ड नं0-10. 03. प्रिंस कुमार, उम्र-23 वर्ष, पे०-उपेन्द्र यादव, साए-बाधोपुर वार्ड सं0-12 तीनों थाना-रोसड़ा, 


04. चंदन कुमार, उम्र-24 वर्ष, पे०-शंकर कुमार यादव, सा०-भटचन वार्ड सं0-13. थाना-हसनपुर, 05. किशन कुमार, उम्र 23 वर्ष, पे०-संजीत कुमार राय, सा०-मननपुर बाधोपुर, थाना-खानपुर 06.


 सत्यम कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे०-संदीप मंडल, सा०-सिसई, थाना-शिवाजीनगर,सभी जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है तथा फरार अभियुक्त विकाश कुमार उर्फ विकाश दूबे, पे०-ब्रह्मदेव

राय. सा०-बाधोपुर (मननपुर) थाना खानपुर, जिला-समस्तीपुर के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।


 प्रेसवार्ता करते हुए एसडीपीओ 2 विजय कुमार महतो ने बताया कि 28.अगस्त को समय 17:30 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि विकाश यादव अपने घर पर हथियार बंद पांच-छः अपराधकर्मी को बुलाकर रखे हुआ है 


तथा किसी बड़ी घटना (डकैती) को अंजाम देने की फिराक में है तथा अपने घर पर अपराधकर्मियों के साथ घटना की अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। उक्त सूचना पर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार टीम बनाकर ग्राम-बाघोपुर


 स्थित विकाश कुमार उर्फ विकाश दूबे के घर पर छापामारी किया गया तो छापामारी के दौरान विकाश कुमार, पे०-ब्रह्मदेव राय, सा०-बाधोपुर (मननपुर) थाना-खानपुर जिला-समस्तीपुर फरार हो गया तथा छः अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा विकाश कुमार उर्फ विकाश दूबे के घर की तलाशी लिया गया


 तो भारी मात्रा में पिस्टल गोली आदि बरामद किया गया है,जिसमे एक देशी पिस्तौल मैग्जीन सहित, 07.65 एमएम का पांच जिन्दा कारतूस, 02. बारह बोर का दो दोनाली बन्दुक, 03. पांच मोबाईल, 04. चार मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। 


छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी,सुश्री रिश्तिा स्नेह, प्रशिक्षु डीएसपी सह-थानाध्यक्ष, खानपुर,निरंजन कुमार, थानाध्यक्ष, वारिसनगर,छोटेलाल कुमार, थानाध्यक्ष, हथौड़ी, नरेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष, खानपुर,प्रमोद कुमार सिंह, खानपुर,पुनम कुमारी, खानपुर थाना के अलावा अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे!

Previous Post Next Post