ज़िला एनजीओ फोरम संगठन की बैठक ज़िला फलेरिय पदाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार के अध्यक्षता में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय सभागार में समस्तीपुर जिला अंतर्गत एनजीओ फोरम संयुक्त संगठन का बैठक  पिरामल फाऊंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार के द्वारा बताया गया 



कि राष्ट्रीय फाइलेरिया कार्यक्रम अंतर्गत 10 अगस्त से  चलने  वाले एमडीए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत सरकार के द्वारा भारत को 2027 तक फाइलेरिया से मुक्त करना है।


 इसके लिए दो वर्ष से 5 वर्ष के वच्चे को 1 गोली DEC, 6 से 14 साल के युवा को DEC का दो गोली और 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को DEC का तीन गोली खाना है  इसके साथ इवरमेक्टिन एवं एल्बेंडाजोल दवा नियमानुसार दिया जाएगा। 


पीरामल स्वास्थ्य के जिला लीड  आदित्य कुमार ने कहा की फाइलेरिया एक ऐसे बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है, इसीलिए हर लाभार्थी को एमडीए का दवा हर साल खाना चाहिए और किन लोगों को नहीं खाना है उसपर विशेष ध्यान देने के लिए बताया गया जिसमें 2 वर्ष से कम,


 गर्भवती महिला और गंभीर रूप से बीमार लोगों को दवा नहीं खाना है।  सभी संस्था से आए सदस्य सचिव द्वारा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना विचार रखा गया। आज के बैठक में  संजय कुमार बबलू जी  संस्थापक सचिव प्रगति आदर्श सेवा केंद्र, डॉ मिथिलेश कुमार चेतना सामाजिक संस्था,


 ब्रजकिशोर कुमार इडेन वेलफेयर ट्रस्ट, देव कुमार अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन, अखिलेश कुमार सिंह तेरसा सेवा संस्थान, राजकुमार राय आनंद दृष्टि, दीप्ति कुमारी, किरण कुमारी एवं पप्पू यादव जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र, तेजपाल सिंह रावेल सिंह सेवा संस्थान, केशव कुमार, अंजय कुमार, श्रेया, सनमित एवं जयशंकर पीरामल फाउंडेशन से  उपस्थित थे।

Previous Post Next Post