( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! लोकसभा निर्वाचन 2024 के आम चुनाव के समस्तीपुर 23,एवं उजियारपुर 22 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कार्य में उपयोग किये गए वाहनों के सभी वाहन स्वामियों से जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने अनुरोध किया है
कि जो वाहन स्वामी ज़िला परिवहन कार्यालय में अपने वाहन का लॉग बुक अभी तक जमा नहीं किया है वो सभी वाहन स्वामी एक सफ्ताह की अंदर अपने वाहन का लॉग बुक जमा करें,ताकि वाहन का मुआवजा भुगतान ससमय किया जा सके,ज़िला परिवहन पदाधिकारी ने कहा है
कि चुनाव दिवस के 90 दिनों तक लॉग बुक कार्यालय में जमा नहीं होने पर मुआवजा भुगतान नही होने का जिम्मेवार वाहन स्वामी स्वयं खुद होंगे!