भगवान का दूसरा रूप होते है डॉक्टर : तनिष्क समस्तीपुर के प्रबधक अनिरुद्ध कुमार ने कहा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर रोड स्थित ‘तनिष्क’ शो रूम पर ‘नेशनल डॉक्टर्स  डे  मनाया गया। इस अवसर पर शहर के कई डॉक्टर्स   शामिल हुए,और केक काटकर और दीप प्रज्वलित कर  ‘नेशनल डॉक्टर्स  डे मनाया गया। 

इस अवसर शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने कहा की डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है साथ ही उन्होंने कहा की हर साल 1 जुलाई का दिन National Doctors Day यानी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत एक महान डॉक्टर की याद में हुई थी। जिनका नाम डॉ. बिधान चंद्र राॅय था जो बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे।



इस दौरान शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने कहा की डॉक्टर समाज का वो सबसे महत्वपूर्ण अंग है जिसके बिना समाज की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है इस अवसर शामिल सभी डॉक्टर्स का दिल से धन्यवाद किया।।

Previous Post Next Post