सुमन आनंद
समस्तीपुर : प्रभावती रामदुलारी इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम खेल मैदान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर निगम समस्तीपुर के तत्वावधान में पिछले तीन दिनों से खेले जा रहे खेल प्रतियोगिता व शिक्षा संवाद कार्यक्रम शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें स्वछता टीम ग्रीन ने स्वछता टीम ब्लू को पराजित कर चैंपियन का ताज अपने नाम किया। मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महापौर अनीता राम, उप महापौर रामबालक पासवान, नगर आयुक्त के.डी प्रज्वल, नगर निगम वार्ड नंबर 29 के वार्ड पार्षद सुनील राम व वार्ड नंबर आठ के पार्षद रामबली पासवान ने संयुक्त रूप से सभी विजेता एवं उपविजेता को चमचमाती ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया। इससे पूर्व नगर आयुक्त केडी प्रज्वल ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई और स्वास्थ्य का बहुत गहरा संबंध है. आप सभी प्रतिभागी हमारे स्वच्छता एंबेसडर के रूप मे तैयार है।
जो अपने आप परोस व समाज के लोगों को व वातावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में सहभागी होंग। उप महापौर रामबालक पासवान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ शरीर में ही ज्ञान का संचार होता है और स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। वही महापौर अनीता राम ने कहा कि कर्पूरी के पावन भूमि में आज बिहार का समस्तीपुर जिला खेल के क्षेत्र में अग्रणी रहा है।
जहां लड़के के अपेक्षा लड़कियों का प्रदर्शन हर क्षेत्र में अव्वल है। इसलिए अपने को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छ रहना बेहद जरूरी है। इससे पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ बेबी कुमारी ने सभी आगंतुक अतिथियों को बुके से सम्मानित किया। वही विद्यालय की संगीत शिक्षिका कीर्ति किरण व छात्रा सिमरन,
अभिलाषा, मेहजवी व मुस्कान ने स्वच्छ गगन हो स्वच्छ हो धरती स्वच्छ बने ये जहान स्वच्छता गीत गाकर मौजूद अतिथि व प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक सुभीत कुमार सिंह एंव धन्यवाद ज्ञापन लोक स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार व नगर निगम प्रबंधक मोहम्मद तहसीन रजा ने किया. इस अवसर पर रेफरी रजनीश कुमार पांडे, शशि गुप्ता, शशिवाला, संजीव कुमार महतो, धीरज कुमार व तरुण झा ने सराहनीय भूमिका निभाई।