व्यवसाय संवाद सह सांसद शांभवी चौधरी का सम्मान समारोह आयोजित। Samastipur News

 झुन्नू बाबा

समस्तीपुर!  कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) समस्तीपुर के द्वारा आयोजित किया गया ।  जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैट राहुल कुमार ने की। मुख्य अतिथि समस्तीपुर की लोकप्रिय सांसद शांभवी चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष कैट अशोक कुमार वर्मा का पाग़ चादर, बुके और मोमेंटो से व्यवसाय बंधुओ  के द्वारा सम्मानित किया गया । 



विशिष्ट अतिथि महिला आयोग की निर्वतमान अध्यक्ष अश्वमेध देवी का भी पाग चादर और बुके से सम्मानित किया गया।इस संवाद कार्यक्रम में सभी व्यवसाय बंधु अपनी विचार और सुझाव  साझा कीजिए , ताकि माननीय सांसद महोदया को सभी बातो से अवगत कराया जा सके। संवाद कार्यक्रम में राहुल कुमार के द्वारा बताया गया कि समस्तीपुर शहर में जाम की समस्या के लिए गंडक नदी पर नए पुल बनाने की , 



भोला टाकीज गुमटी निर्माण कार्य , मुक्तापुर गुमटी निर्माण कार्य , के साथ साथ गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था शहर में करने की अति आवश्यक है। बिजली की समस्या को दूर करने के लिए पुराने ट्रांसफार्मर को ज्यादा केबी के ट्रांसफार्मर लगाने की और  पुराने केवल तार को बदल कर नए तार लगाने की आवश्यकता है। 



गुदरी बाजार की सब्जी मंडी की छत पूरी तरह ध्वस्त हो गई है कभी भी भवन गिर सकती है। उसके नए निर्माण कार्य शुरू करने की कार्य की शुरुआत होनी चाहिए। जिसमे  रवि गुप्ता ( उपाध्यक्ष), मनोज कुमार निराला ( प्रवक्ता), प्रभात भूषण श्रीवास्तव ( प्रशासनिक सलाहकार सचिव), राकेश कुमार ढोलकिया ( सक्रिय सदस्य) , राजीव केजरीवाल ( प्रभारी), अश्विनी खत्री ( कैट मुजफ्फरपुर अध्यक्ष) राकेश राज , सुनील अग्रवाल , विकाश शर्मा ,  साथ सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए।

Previous Post Next Post