झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आवाहन पर समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अप्रत्याशित बर्बरतापूर्ण व्यवहार कर केंद्र एवं राज्य के नेताओं, विधायकों तथा आम युवा साथियों के साथ किए गए क्रूर व्यवहार के विरुद्ध गुरुवार को एक प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया।
प्रतिरोध मार्च जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय से निकल कर विभिन्न मार्गो से होते हुए मगरदही घाट स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक पर जा कर एक सभा में परिवर्तित हो गया। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने कहा की भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्रीनिवास बी०वी०, विधायक आनंद शंकर , युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ,
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी तथा जिले के युवा नेता मुकेश कुमार चौधरी सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस के साथियों के साथ पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की तथा मांग की के दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की मांग की।प्रतिरोध मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारी लाठी चार्ज की नियायिक जांच कराने एवं दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे थें।
सभा को संबोधित करने वाले में जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, सोनी पासवान, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष कुमार, अब्दुल मालिक, डोमन राय, फिरोज अंसारी, बाल मुकुंद राय, सुरेश महतो, नंद कुमार चौधरी, एस०सी० प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, परमानंद मिश्र, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा, विश्वनाथ सिंह हजारी, उपेंद्र नाथ तिवारी, अनिल कुमार कुशवाहा, मो० इशाक, श्याम सुंदर महतो, पप्पू महतो, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राजीव कुमार पोद्दार, अनिल राय, पप्पू राय, बबलू राय, कांहिया पोद्दार, अमित प्रसाद केसरी, नीतू राम, गौरव कुमार, मो० इश्तियाक, मनीष कुमार राय, सुशील कुमार राय, आदर्श कुमार, राज बली पासवान, इंद्र देव महतो, अशोक कुमार, वीरेंद्र राय, राजीव कुमार, अनिल राय, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार यादव आदि लोग थें।