सदर एसडीओ ने समस्तीपुर मुसरीघरारी स्टेट हाईवे 50 पर जल जमाव का निरीक्षण किया। Samastipur News

  ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर से मुसरीघरारी स्टेट हाईवे 50 पर विभिन्न जगहों पर जल जमाव का निरीक्षण एवं उसके तात्कालिक निकासी की व्यवस्था को लेकर सदर अनुमंडलाधिकारी दिलीप कुमार एवं कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग

 एवं सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग के साथ मिलकर मोहनपुर रोड होते हुए नक्कू स्थान, हरपुर ऐलोथ, रहीमपुर रुदौली, होते हुए मुसरीघरारी तक स्टेट हाईवे 50 तक वर्षा से हो रहे जल जमाव के निकासी को लेकर पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए जल निकासी को लेकर गहन अध्ययन किया गया है!


 वही खानपुर प्रखंड के शिवेशिंगपुर में बन रहे पुल के एप्रोच पथ पर चल रहे निर्माण कार्य का सदर अनुमंडलाधिकारी दिलीप कुमार ने निरीक्षण करते हुए संवेदक को निर्माण कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है!

Previous Post Next Post