शहर में चला एसडीओ सदर के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

दुकानदारो से जुर्माने के रूप में वसूला ढेड़ लाख रुपये

समस्तीपुर ! सदर अनुमंडलाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को शहर में चलाया गया अतिक्रमण अभियान, दुकानदारों से जुर्माने के रूप में ढेड़ लाख रुपये वसूला गया है! 


गुरुवार को हुए अतिक्रमण अभियान शहर के मगरदही घाट से लेकर गणेश चौक, गोला रोड, बहादुरपुर,बंगाली टोला, स्टेशन चौक,राम बाबू चौक, एवं पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में जमकर चलाया गया है! 


सदर अनुमंडलाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि लगातार पब्लिक से मिल रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के निर्देश पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया है, उन्होंने बताया कि अतिक्रमण अभियान में दर्ज़नो दुकानदारो को जुर्माना लगाया गया है और साथ ही आदेश दिया गया है कि दुबारा पकड़े जाने पर और अधिक जुर्माना लगाया जाएगा! इस अतिक्रमण अभियान से दुकानदारो में हड़कंप मच गया है!

Previous Post Next Post