सदर एसडीओ व एएसपी ने किया थानेश्वर मंदिर का निरीक्षण, दिया सख्त निर्देश। Samastipur News

    ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! शहर के धनेश्वर स्थान मंदिर पर सावन के मद्देनजर श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति विभिन्न स्थानों पर की गई है,किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,इसको लेकर सदर एसडीओ दिलीप कुमार एवं एएसपी संजय कुमार पांडे ने रविवार को थानेश्वर स्थान मंदिर व मंदिर के बाहर गहन निरीक्षण किया है

 एवं पुलिस एवं व्यवस्थापक को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं को असुविधा न हो! इस बाबत पूछे जाने पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर थानेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया गया है, 


पावन अवसर पर मंदिर परिसर एवं उनके आसपास के इलाके का निरीक्षण किया गया है व मंदिर परिसर में एक दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है जो अपनी पैनी नजर बनाये रखेंगे, मौके पर नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह समेत दर्ज़नो पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे !

Previous Post Next Post