झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पूर्व मुखिया और उनके भाई पर फायरिंग की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गया है, इसको लेकर पीड़ित के द्वारा खानपुर थाने में आवेदन दिया गया है, आवेदन में आरोप लगाया गया है कि शनिवार को समय करीब 12:30 बजे दोपहर में स्कॉर्पियों गाड़ी भाड़ा करके मेरे पुत्र पप्पु कुमार सहनी के साथ जनता दरबार में जाने के क्रम में मैं अपने पैतृक गाँव कामोपुर सटे बोरिंग के पास होते हुए जा रही थी
मेरा तबियत ठीक नहीं होने के कारण में दवा खाने के लिए वहीं पर पेड़ की छाव में गाड़ी रोकी इसी बीच (1) आशा देवी, उम्र 52 वर्ष, पति राम बाबु महतो, (2) राम बाबु महतो, उम्र 55 वर्ष, पे०- स्व० रघुनी महतो. (3) अनिल महतो, उम्र 26 वर्ष, पे०- राम बाबु महतो, (4) कौशल्या देवी, उम्र 32 वर्ष, पिता राम बाबु महतो. (5) संजय ठाकुर, उम्र 55 वर्ष, पे० स्व० कपिलदेव ठाकुर, (6) कुशेश्वर पासवान, उम्र लगभग 58 वर्ष, पे०- स्व० बालो पासवान सभी ग्राम- कामोपुर घाट, पोस्ट- हाँसोपुर, थाना खानपुर, जिला- समस्तीपुर हथियार से लैश होकर तीन बाइक से सभी व्यक्ति आ धमके आशा देवी बोली यहीं बुढ़िया तथा बेटा झगड़ा का जड़ है।
इसके भाई राजेश सहनी मुखिया का गोली मार कर हत्या कर दी गई आज इसको भी जान से मार दो इसी बात पर अनिल महतो अपने कमर में रखे बंदुक से गाड़ी पर ताबर तोड़ गोली चलाया तो एक गोली गाड़ी पर लगी कौशल्या देवी, संजय ठाकुर तथा कुशेश्वर पासवान अपने-अपने हाथ में लोहा का रॉड रखे हुए थे सभी मेरा हत्या करने का पुरा योजना बनाकर आऐ हुए थे।
मैं ड्राईवर को आदेश दी की गाड़ी भगाओं नहीं तो अब मेरा तथा मेरा पुत्र पप्पु कुमार सहनी का हत्त्या करवा देगा। विदित हो कि मेरे निजि जमीन को सभी अभियुक्तगण कब्जा कर चुके है। तथा पूर्व में मेरे पुत्र पर जान लेवा हमला किया गया तथा घर पर भी हमला किया गया था जिससे मैं तथा मेरे परिवार के लोग बाल-बाल बचे।