( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! ज़िले के लोकप्रिय युवा समाजसेवी रोहित कुमार उर्फ अंटू इस्सर को लोक जनशक्ति ( रामबिलास ) पार्टी के बिहार संसदीय बोर्ड के प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है!
इनको बिहार संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय ने बताया कि रोहित कुमार के मनोनयन से लोक जनशक्ति पार्टी को इनके कुशल नेतृत्व से मजबूती प्रदान होगी, वही इस खबर से ज़िले में खुशी की लहर दौड़ गई है,
इनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है, रोहित कुमार को सबसे पहले केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बधाई दिया है, वहीं बधाई देने वालों में संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पाण्डे, अभिनव कुंदन, ऋषि सिंह, शेखर पांडेय,शुभम सिंह, जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह, रीना सहनी, एवं मधुबाला सिन्हा आदि!