पुलिस की बड़ी कार्रवाई अपह्रत दो बच्चों के साथ अपराधी को धर दबोचा। Samastipur News

  ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! शनिवार को चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर डीह टोला से अपहृता दो शिशु को बहला फुसला कर ले जाने के क्रम में पुलिस को सूचना मिलते ही 06 (छः) घण्टों के अन्दर मुसरीघरारी थानान्तर्गत बथुआ बुजुर्ग हनुमान मंदिर के पास से अभियुक्तों के साथ अपहृता शिशु को बरामद करते हुये दो अपराधकर्मी गिरफ्तार। प्रेसवार्ता करते हुए एसडीपीओ 2 विजय महतो ने बताया कि बीते शनिवार को आवेदक बजरंगी कुमार, पे०-उपेन्द्र महतो, सा०-मालीनगर डीह टोला, थाना-चकमेहसी, जिला-समस्तीपुर के द्वारा एक आवेदन दिया गया तथा



 बताया गया कि उनकी पुत्री अंजली कुमारी उम्र 3 वर्ष एवं बगल के अरविन्द कुमार, पे०-नागेन्द्र महतो, सा०-मालीनगर डीह टोला, थाना-चकमेहसी, जिला-समस्तीपुर की पुत्री आरती कुमारी उम्र 4 वर्ष जो मालीनगर ऑगनबाड़ी केन्द्र-165 में पढ़ने गई थी, अब तक घर नहीं आयी है। खोजबीन के क्रम में ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है 


कि 1. मोनू कुमार उम्र 18 वर्ष, पे०-श्याम महतो एवं 2. शत्रुधन पासवान उम्र 40 वर्ष, पे०-स्व० गनौर पासवान दोनों साकिन- मालीनगर डीह टोला,थाना-चकमेहसी, जिला-समस्तीपुर के द्वारा उक्त दोनों बच्ची को रोड तरफ जाने वाली एक पैरिया रास्ता से ले जाते हुये देखा गया है, जिस संदर्भ में चकमेहसी थाना कांड सं0-119/24, दिनांक-27.07.2024, धारा-137 (2)/139/143 (2) (4) (5)/61 (2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि तत्पश्चात् मामले की गंभीरता को देखते हुये एक टीम गठित कर के उक्त दोनों अपहृता शिशु को अभियुक्त 1. मोनू कुमार उम्र 18 वर्ष, पे०-श्याम महतो एवं 2. शत्रुधन पासवान उम्र 40 वर्ष,


 पे०-स्व० गनौर पासवान दोनों साकिन-मालीनगर डीह टोला, थाना-चकमेहसी, जिला-समस्तीपुर के साथ मुसरीघरारी थानान्तर्गत बथुआ बुजुर्ग हनुमान मंदिर के पास से रंगे हाथ बरामद किया गया साथ ही घटना के


 षडयंत्रकारी संलिप्त एक अन्य अभियुक्त सीमा देवी उम्र 45 वर्ष, पति-श्याम महतो, साकिन-मालीनगर डीह टोला, थाना-चकमेहसी, जिला-समस्तीपुर को भी गिरफ्तार किया गया।

पुअनि दिव्य ज्योति कुमारी, थानाध्यक्ष, चकमेहसी थाना 2. पुअनि शंभु कुमार सिंह, चकमेहसी थाना।

परि० पुअनि शैलेन्द्र कुमार, मुसरीघरारी थाना। छापेमारी टीम में शामिल थे!

Previous Post Next Post