नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सपूर्णता अभियान के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम की अध्यक्षता में किया गया। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! नीति आयोग भारत सरकार के द्वारा विकसित भारत के लक्ष्य के प्राप्ति को लेकर कार्यक्रम की शुरूआत संपूर्णता अभियान के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया! 


इस अवसर पर वारिसनगर विधान सभा सदस्य  अशोक कुमार, रोसड़ा विधान सभा सदस्य बिरेन्द्र कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा खुशबू कुमारी, जिलाधिकारी समस्तीपुर, उप विकास आयुक्त संदीप प्रियदर्शी,अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर दिलीप कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम, समस्तीपुर, सिविल सर्जन समस्तीपुर डॉ संजय कुमार चौधरी ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय लगुनियाँ सूर्यकंठ सौरभ कुमार ने किया।


जिलाधिकारी, समस्तीपुर ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की संपूर्णता अभियान के अन्तर्गत आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग भारत सरकार के द्वारा समस्तीपुर जिले के हसनपुर एवं खानपुर प्रखण्डों का चयन किया गया है। यह कार्यक्रम 3 महीने की संकल्पना के साथ 04 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक चलाया जाना है।


 जिसके अन्तर्गत विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पाँच क्षेत्रों स्वास्थ्य, कृषि, पोषण, शिक्षा एवं सामाजिक विकास में कुल 40 आयामों के आधार पर सात संकेतको (इंडिकेटरों) में सभी की सामूहिक भागीदारी से मिशन मोड में कार्य करते हुए अगले 90 दिनों में दोनों प्रखण्डों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान सुनिश्चित करने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियो से शपथ दिलवाया गया।


 जिलाधिकारी ने बताया कि 90 दिनों में 100 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किए जाने वाले संकेतक है. शत् प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण की प्राप्ति, सभी बच्चों का पूर्ण टीकारण, व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्त चाप की नियमित जाँच, कृषि क्षेत्र में सॉयल हेल्थ कार्ड का शत् प्रतिशत वितरण, विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं जैसे विद्युत एवं पाठ्य पुस्तकों की शत् प्रतिशत उपलब्धता एवं स्वयं सहायता समूहों को रिवॉलविंग फंड की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।


 कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रा०शि० एवं सर्व शिक्षा अभियान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याहन भोजन योजना, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हसनपुर एवं खानपुर सहित स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सहयोग हेतु शिक्षक मंगलेश कुमार, मनीष चन्द्र प्रसाद, रितुराज जायसवाल, परमानन्द शर्मा, महेश कुमार उपस्थित थे। हसनपुर एवं खानपुर प्रखंडों के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे। पीरामल के कर्मीगण भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कृषि वैज्ञानिक, जिले के प्रमुख किसान, फ्रन्टलाईन कार्यकर्ता एवं अन्य क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। अतः में कार्यक्रम का समापन नोडल पदाधिकारी-सह-जिला योजना पदाधिकारी समस्तीपुर श्री उदय शंकर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया।

Previous Post Next Post