झुन्नू बाबा
समस्तीपुर! ज़िले के हसनपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गाँव के बाँसवाड़ी में मंगलवार को एक युवक की हत्या कर लाश को बाँसवाड़ी में फेंक दिया गया है, युवक की पहचान आतापुर गाँव निवासी प्रवीण सिंह के 25 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार के रूप में किया गया है!
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस जाँच में जूट गई है! पूछे जाने पर हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि घटना का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल रहा है, पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है,
वही इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कोशिश में जुटी है पर उन्हें परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है,
ग्रामीण पुलिस के आला अधिकारियों के घटनास्थल पर आने की माँग पड़ अड़ी हुई है! खबर लिखे जाने तक लाश गाँव में ही रखा हुआ है!