मोहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, सदर अखाड़ा ने किया अधिकारियों को सम्मानित। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर !  त्याग व बलिदान का पर्व मोहर्रम का त्योहार बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। मातम का पर्व मोहर्रम को लेकर पुलिस की चाक- चौबंद व्यवस्था थी।


 बुधवार को बड़ी मस्जिद गोला रोड स्थित सदर अखाड़ा कमिटी ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पगड़ी, शॉल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया है!


सबसे पहले अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, एएसपी संजय कुमार पांडे, सदर एसडीओ दिलीप कुमार, ट्राफिक डीएसपी आशीष राज, नगर निगम की मेयर अनिता राम, उप मेयर राम बालक पासवान, समाजसेवी ललन यादव, रविंदर कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह, आदि को सदर अखाड़ा कमिटी के लोगों ने सम्मानित किया है! 



इस अवसर पर नगर निगम की मेयर अनिता राम ने कहा कि इससे अजूबा आपसी सौहार्द और प्रेम कहाँ मिल सकता है एक ही मंच पर सभी समुदाय के लोग उपस्थित हो, इस त्याग और बलिदान के त्योहार पर एक ही मंच पर हिन्दू मुस्लिम सिख साथ मिलकर सदर अखाड़ा के खिलाड़ियों का करतब देख रहे हैं!मौके पर इम्तियाज अहमद, मो0 मुमताज़, शमीम हैदर खान, छोटन खान, गुलाम रब्बानी, मो0 तमन्ना खान, आदि मौजूद रहे, एवं मंच संचालन जदयू के मिडिया प्रभारी अनस रिज़वान ने किया!



इधर विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में सुबह मऊ मौलवी चक, काजी मुहल्ला, दर्जी मुहल्ला, शेरपुर अखाड़ा, बाजिदपुर, विद्यापतिनगर, मलकलीपुर, कांचा अखाड़ा आदि द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल युवकों द्वारा तरह-तरह की कलाबाजियां दिखाई जा रही थी। जुलूस में पांरपारिक शस्त्रों के संचालन का भी प्रदर्शन हुआ। 




इस दौरान युवकों द्वारा आग के गोलो से जुड़े करतब आकर्षण का केंद्र बना रहा। ताजिया जुलूस भ्रमण के बाद करबला मैदान पहुंच कर संपन्न हुआ। इस दौरान मातमी गीत व धुनों के साथ या अली या हुसैन के नारों से पूरा बाजार गुंजायमान रहा। युवक, बच्चे सभी काफी उत्साहित होकर जुलूस में शामिल थे। वहीं दोपहर बारह बजे के बाद जुलूस का कारवां मऊ बाजार स्थित कर्बला मैदान पहुंची जहां धर्मावलंबी युवकों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे।


 जानकारों के मुताबिक इस्लाम धर्म में मोहर्रम का त्योहार काफी महत्वपूर्ण है। जुलूस में मऊ काजी मोहल्ला अखाड़ा कमेटी की ओर से मो. खुर्शीद, मो. तेजू, मो. जाहिद,मो. जमाल, मो. मुस्तफा,मऊ दर्जी टोला अखाड़ा कमेटी की ओर से मो. हैदर अली, मो. अनवर, मो. नौशाद,मऊ मौलवी चक अखाड़ा की ओर से मो.मोईन, मो.जाहिद हुसैन, मो. एहसान, मो.असलम, मो. तबरेज, मो. इस्तियाक सहित सैकड़ों लोग मुख्य रूप से शामिल थे। 


इस दौरान सुरक्षा व विधि व्यवस्था में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान के अलावे जगह- जगह पर पुलिस पदाधिकारी के साथ 

यूथ ब्रिगेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला, कुंदन सिंह, चंदन भोला, राकेश कुमार उर्फ मैनेजर साह, संतोष कुमार, ओंकार दास, सुबोध पासवान, मनोज झा आदि मौजूद रहें।

Previous Post Next Post