पूर्णिया एसपी ने भी उक्त दरोगा के विरुद्ध योगदान नही करने पर डीजीपी को लिखा पत्र
झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! मुफ्फसिल थाने में कांडों का प्रभाव नहीं सौंपने वाले दरोगा के ऊपर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद के बयान के आधार पर एक दारोगा के विरुद्ध एफआईआर दर्जह किया गया है। दारोगा संजय कुमार मंडल पहले मुफ्फसिल थाने में पदास्थापित थे।
अभी वह स्थानांतरित होकर पूर्णिया जिला बल में गए हुए हैं। दर्ज एफआईआर में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने कहा है कि पुअनि संजय कुमार मंडल ने मुफ्फसिल थाना का विशेष कांड संख्या 461/22, 378/12, 51/21, 281/21, 481/21, 46/21, 59/22, 122/22, 180/22, 238/22. 387/22, 443/22, 653/22, 181/23, 273/23 अविशेष कांड संख्या-444/18, 401/21, 402/21, 438/21, 446/21, 454/21, 461/21, 486/21, 531/21, 532/21, 39/22, 63/22, 109/22, 520/22, 553/22, 654/22, 73/23, 74/23, 75/23, 76/23, 77/23, 78/23, 96/23, 136/23, 150/23 एंव यूडी कांड संख्या-31/22 के कांड का प्रभार नहीं सौंपा है। इसमें 41 कांड हैं, जिसमें
कई कांड हत्या, लूट जैसे गंभीर मामलों के हैं। जब ये मुफ्फसिल थाना से नगर थाना समस्तीपुर डायल 112 मे प्रतिनियुक्त किए गए थे, तब से कई बार इन्हें मुफ्फसिल थाना के कांडो का प्रभार सौंपने के लिए पुनि कार्यालय के ज्ञापांक-518/23, 370/23, 329/23 के माध्यम से सूचित किया गया था। इसके साथ ही वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा भी आदेशित किया गया और उनके मोबाइल नंबर पर कई बार फोन कर कांड का प्रभार सौंपने का अनुरोध किया गया था,
लेकिन उनके द्वारा मुफ्फसिल थानाध्यक्ष व वरीय पदाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए कांडों का प्रभार नहीं सौंपा गया, जो एक अपराध है। इतना ही ये अपने साथ सभी संबंधित सरकारी दस्तावेज लेकर चले गए। इसलिए उनके विरुद्ध बीएनएस की धारा-316 (5) के तहत आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया है।
वहीं पूर्णिया के एसपी ने भी एसआई संजय कुमार के विरुद्ध एक पत्र डीजीपी के कार्यालय पटना लिखा गया है जिसमे बताया गया है कि संजय कुमार का स्थानांतरण समस्तीपुर से पूर्णिया हुआ था पर स्थानांतरण के बाद से उन्होंने पूर्णिया पुलिस मुख्यालय में योगदान नही किया है, पत्र में बताया गया है कि कई बार मोबाइल एवं पत्र के माध्यम से भी सूचित किया गया था पर उन्होंने योगदान नही किया है!