डीएम ने कल्याणपुर में लेप्रा सोसाइटी एनटीडी क्लीनिक का जायज़ा लिया। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! बुधवार को योगेंद्र सिंह जिला पदाधिकारी समस्तीपुर ने कल्याणपुर ब्लॉक, में लेप्रा सोसाइटी एनटीडी क्लिनिक का दौरा किया जिसमें राज्य समन्वयक रजनी कांत  सिंह और परियोजना प्रबंधक अमर सिंह ने जागृति परियोजना और एनटीडी क्लिनिक के बारे में विस्तृत जानकारी दी I 



जहां स्व-देखभाल अभ्यास और एमएमडीपी रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता निवारण के माध्यम से कुष्ठ और समस्तीपुर फाइलेरिया (एलएफ) रोगियों (5094) के जीवन को बदलने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।


जागृति परियोजना, कुष्ठ एवं फाइलेरिया प्रभावित व्यक्ति के जीवन में समृद्धि,एवं सुधार लाने  के लिए समस्तीपुर के कल्याणपुर ब्लॉक में चलाया जा रहा है, जिसमें एलएफ और कुष्ठ रोगियों को कल्याणपुर ब्लॉक के मुफ्त में अनुकूलित जूते ( Customized footwear) प्रदान किया जाता है। जिला पदाधिकारी ने स्थानीय मोची, शू विक्रेता को प्रशिक्षण देने का परामर्श दियाI

Previous Post Next Post