डीएसपी बने सुरेंद्र कुमार सिंह को बैच लगाते मधुबनी एसपी व मुख्यालय डीएसपी

 ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर ! पुलिस विभाग में जाँबाज़ पुलिस पदाधिकारी व समस्तीपुर डीआईयू,तत्कालीन मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह जो वर्तमान में मधुबनी ज़िला में कार्यरत है



 उनके डीएसपी में प्रोन्नति मिलने पर बैच लगाते मधुबनी एसपी सुशील कुमार व मुख्यालय डीएसपी रश्मि कुमारी, बतादें की पिछले दिनों ही बिहार में 103 इंस्पेक्टरों का डीएसपी प्रोन्नति हुआ है! डीएसपी बने सुरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस सेवा में कई कृतिमान स्थापित किया है, उन्हें पुलिस सेवा में कई अवार्ड से नवाज़ा गया है!

Previous Post Next Post