झुन्नू बाबा
बाल विकास योजना पदाधिकारी, बिथान विभूतिपुर एवं मोहनपुर के वेतन पर लगी रोक
समस्तीपुर ! समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा समूह 12 जिसके अंतर्गत कल्याण ,पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण, एससी यस टी कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण ,उर्दू कोषांग, सामाजिक सुरक्षा,दिव्यांग जनशक्तिकरण कोषांग,आईसीडीएस ,महिला विकास निगम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदन पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में नहीं बनाया गया था जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा काफी नाराजगी जाहिर की गई एवं पुनः उनको अद्यतन रिपोर्ट के साथ संध्या 7:00 बजे उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.
अल्पसंख्यक कल्याण की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया की महिला परित्यक्ता/तलाकशुदा योजना अंतर्गत केवल अब तक 72 लाभूको ही लाभान्वित किया जा सका है जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस पर खेद व्यक्त किया गया एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक बाल विकास परियोजना अधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं विकास मित्रों तथा अन्य क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं कर्मियों का सहयोग लेते हुए योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करवाए तथा आवेदन पत्रों को अधिक संख्या में जनरेट करने का कार्य करना सुनिश्चित करें.
सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा अब तक कितने लाभूको को योजना का लाभ दिया जा चुका है पर सही जानकारी नहीं देने के कारण सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया इसके साथ ही दिव्यांगजन सशक्तिकरण की सहायक निदेशक द्वारा भी प्रतिवेदन सही तरीके से नहीं प्रस्तुत करने एवं योजनाओं की जानकारी नहीं दे पाने के कारण स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश विशेष कार्य पदाधिकारी को दिया गया.
उर्दू भाषा कोषांग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा प्रभारी पदाधिकारी उर्दू को निर्देश दिया गया की सेमिनार सह कार्यशाला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम की अभी से विस्तृत रूप से तैयारी एवं प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें जिससे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक का आयोजन कराया जा सके ।आईसीडीएस की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा आईसीडीएस अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में विभाग द्वारा विभिन्न पदों में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध लक्ष्य की कम निकासी करने वाले,
मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ बंधन योजना एवं NNM योजना अंतर्गत विभिन्न इंडिकेटरों में लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने वाले बाल विकास योजना पदाधिकारी बिभूतिपुर ,बिथान एवं मोहनपुर से कारण पृच्छा करते हुए उनके वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया साथ ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया.