एक देशी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! ज़िले के बिथान के स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के टेंगराहा पुल पर गुरुवार रात्रि वाहन चेकिंग की जा रही थी।वाहन चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने पुलिस की गाड़ी को देखकर गाड़ी यू टर्न कर भागने का प्रयास किया।


जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया।पकड़ने के पश्चात वाहन एवं युवक की तलासी ली गई।तलासी में युवक के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा,पांच जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया।गिरफ्तार युवक को थाने में लाकर काफी सघन पूछताछ की गई।


पूछताछ में बताया कि अपने अन्य सहयोगीयों के साथ बड़ी घटना का अंजाम देने वाला था। गिरफ्तार युवक बिथान थाना क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी रामजपो यादव के 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार यादव के रूप में की गई।थानाध्यक्ष जवाहरलाल राम ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


वही गिरफ्तार युवक के विरुद्ध बिथान थाना के अलावे कई थाना में प्राथमिक दर्ज था।जिसमें जेल जाने के पश्चात जमानत पर चल रहा था। बिथान पुलिस ने युवक का मेडिकल जाँच के बाद पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है !

Previous Post Next Post