बस खरीदने के लिए परिवहन विभाग पाँच लाख रुपये! डीटीओ। Samastipur News

 ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर ! ज़िला परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड को छोड़कर सुदूर पंचायतों को जोड़ने एवं आमजनों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से योजना को दूसरे चरण की शुरुआत किया जा रहा है! इस योजना के तहत ज़िला के प्रत्येक प्रखंडों में अधिकतम सात लाभुकों को बस के क्रय पर पाँच लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा, 



राशि सीधे सीएफएमएस के माध्यम से खाते में जाएगी, इस योजना के अंतर्गत एक प्रखंड में दो अनुसूचित जाति, दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एक पिछड़ा वर्ग, एक अल्पसंख्यक समुदाय एवं एक सामान्य वर्ग के लाभुक इस योजना का लाभ उठा सकतें हैं! परन्तु जिस प्रखंड अनुसूचित जनजाती की संख्या 1000 से अधिक होगा उस प्रखंड में एक अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति की कोटि में भी योजना का लाभ दिया जाएगा,


 इस बाबत पूछे जाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने बताया कि सरकार के इस योजना से यदि आप बस खरीदकर अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाना चाहते हैं और अच्छी कमाई करने की मंशा पाल रखें हैं तो मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बिहार सरकार पाँच लाख रुपये देगी,इसके लिए पहल शुरू कर दिया गया है,


 उन्होंने बताया कि एक अगस्त से 25 अगस्त तक ऑन लाईन लिया जाएगा,उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए योग्यता इस प्रकार है, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, चलन अनुज्ञप्ति, एवं उम्र की सीमा 18 वर्ष से ऊपर की होनी चाहिए, चयन की प्रक्रिया ऐसी होगी, प्राप्त आवेदन को जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा डाऊनलोड किया जाएगा,


 उसके बाद प्रखंडवार व कोटिवार वरीयता सूची का निर्माण किया जाएगा, वरीयता का आधार मैट्रिक की शैक्षणिक योग्यता के अधिकतम अंक समान अंक होने पर अधिक उम्र वाले को वरीयता दिया जाएगा, चयन समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे, जबकि उप विकास आयुक्त सदस्य व जिला परिवहन पदाधिकारी सदस्य सचिव हैँ! तैयार वरीयता सूची को चयन के लिए समिति के समक्ष रखा जाएगा!

Previous Post Next Post