विधायक के अथक प्रयास से भोला टाकीज़ आरओबी निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! शनिवार को प्रखंड राजद समस्तीपुर की एक बैठक धर्मपुर में हुई में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने की l अपने संबोधन के क्रम में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज गुमटी पर आरओबी के निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन सदैव प्रत्यनशील रहे है l



 29 जनवरी 2022 को तारांकित प्रश्न संख्या -- पथ 19 के द्वारा समस्तीपुर विधायक ने  बिहार विधानसभा में भोला टॉकीज गुमटी पर आरओबी का मुद्दा उठाया था l बिहार विधानसभा में लगभग 10 बार उन्होंने इस मुद्दे को उठा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है,दर्जनों बार उन्होंने इसको लेकर पत्राचार भी किया l


 विगत 10 जुलाई को समस्तीपुर समाहरणालय में 08 वर्षो के उपरांत जिला बीस सूत्री की बैठक हुई ,उस बैठक में भी समस्तीपुर विधायक ने जिला बीस सूत्री के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार के समक्ष भोला टॉकीज गुमटी पर आरओबी का मुद्दा उठा कर इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग किया l प्रभारी मंत्री ने इस और अपेक्षित पहल करने का भरोसा विधायक को दिलाया l


 शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में समस्तीपुर  शहर के भोला टॉकीज गुमटी पर क्रासिंग संख्या - 53A के बदले आरओबी के निर्माण हेतु राज्यांश राशि 72 करोड़ , नौ लाख तथा उनतालीस हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है l


 जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को बधाई देते हुए  कहा कि आरओबी हेतु प्रशासनिक स्वीकृति मिलना स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के अथक प्रयास, समर्पित भाव व लगातार संघर्ष का प्रतिफल है l विधायक शाहीन के जज्बे को सैल्यूट करते है l 


मौके पर जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, जिला राजद महासचिव राकेश यादव, जिला राजद नेता प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद ऊर्फ ननकी, सुरेश राय, अशोक साह, बेबी साह, पूर्व मुखिया शंभू पासवान, अरविन्द शर्मा, विमल पासवान, ज्योतिष महतो, राकेश कुशवाहा, मनोज पटेल, रविन्द्र कुमार रवि, अरुण कुशवाहा, जित्तू कुशवाहा, सैयद शाहनवाज हसीब, पूर्व मुखिया चंदन कुमार यादव, रामकुमार राय, जयलाल राय, प्रमोद कुमार पप्पू, रितेश कुमार पिंकू, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार राय, राय सोनी सिंह, रवि आनंद, रंजीत कुमार रंभू, मनोज कुमार राय, नंदन यादव, अखिलेश दास, राकेश कुमार, मोo आसिफ इकबाल, सैयद फैसल आलम मन्नू, रामबाबू राय, अंकित वर्धन आदि मौजूद थे l बैठक के उपरांत राजद कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिला कर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को बधाई दिया व आभार प्रकट किया l

Previous Post Next Post