भोला टाकीज़ आरओबी निर्माण की कैबिनेट से स्वीकृति मिलने पर विधायक को किया गया सम्मानित। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर  शहर के भोला टॉकीज गुमटी पर क्रासिंग संख्या - 53A के बदले आरओबी के निर्माण हेतु राज्यांश राशि बानबे करोड़ , नौ लाख तथा उनतालीस हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान होने पर रविवार को शहर के धर्मपुर में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का अभिनंदन पाग, चादर, माला तथा बुके से की गई तथा लोगो के बीच मिठाई वितरित की गई l 



समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी रवि आनंद, संचालन जिला राजद महासचिव राकेश यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन  राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने की l जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को बधाई देते हुए कहा कि आरओबी निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति मिलना स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के अथक प्रयास, समर्पित भाव व लगातार संघर्ष का प्रतिफल है l 


उन्होंने बताया कि विधायक लगातार 12 वर्षो से बिहार  विधानसभा में भोला टाकीज़ पर  आरओबी निर्माण के लिए आवाज़ उठाते रहे हैं, इसी का प्रतिफल है कि बिहार सरकार ने इनकी माँगों को मानते हुए स्वीकृति प्रदान किया है!लोगों ने बताया कि स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन सदन में जनता के हितों के लिए लगातार अपनी आवाज़ को बुलंद किया है,


 कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद विधायक के आवास पर उनको बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है!  मौके पर समाजसेवी रजिउल इस्लाम रिज्जु, मो0 इमाम रिज़वी, पप्पू मस्तान, अशोक चौधरी,जिला राजद महासचिव राकेश यादव, रवि आनंद, मन्नू पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, अजीत कुमार सिंह, सुरेश राय, अशोक साह, डाo सफदर इमाम, एखलाकुर रहमान शादाब,बच्चा बाबू, मोo फैजी, मोo अजहर मिकरानी, ज्योतिष महतो, जयलाल राय, अंकित वर्धन मो0 नेहाल, मो0 तौफीक उमर आदि मौजूद थे

Previous Post Next Post