झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! वारिसनगर पुलिस को सुबह में गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बीती रात से काला रंग का बैग लेकर गांव में घुम रहे है जो संदिग्ध लग रहा है। उक्त सुचना के सत्यापन हेतु त्वरित कारवाई करते हुए समय करीब 02:00 बजे दिन में ग्राम कमलावाहा में विकास कुमार पिता संतोष महतो ग्राम बटहा थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर को घटना की योजना बनाते हुए एक लोडेड पिस्टल जिसके मैगजीन में चार जिन्दा कारतूस बरामद हुआ
एवं काले रंग का बैग में एक अतिरिक्त मैगजीन जिसमें चार राउंड जिन्दा कारतूस कुल 8 राउंड जिन्दा कारतूस, लोहा का कटर, एक स्क्रीन टच मोबाईल, एक कीपैड मोबाईल बिना सिम का, एक वाई-फाई रोटर, फर्जी आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस जो झारखण्ड राज्य का बना हुआ,
दो सिम कार्ड एवं उपयोग में आने वाला अन्य सामान के साथ किया गया गिरफ्तार। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है। जल्द ही फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।
प्रेसवार्ता करते हुए एडीपीओ 2विजय महतो ने बताया कि दिनांक-06.07.24 को समय करीब 13:25 बजे महाल चौकीदार के द्वारा फोन से सुचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति बीती रात से काला रंग का बैग लेकर गांव में घुम रहे है जो संदिग्ध लग रहा है।
उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु थानाध्यक्ष, निरंजन कुमार उक्त सुचना का सनहा दर्ज करते हुए तथा वरीय पदाधिकारी को सूचना से अवगत कराते हुए प्रशिक्षु एसआई खुशबु कुमारी,सिपाही निरज कुमार एवं धनंजय कुमार के साथ समय 13:35 बजे थाना से प्रस्थान किये और जैसे ही समय करीब 14:00 बजे ग्राम कमलावाहा
स्थित अजीत कुमार के दुकान के पास पहुंचे तो देखे कि एक व्यक्ति जो काला रंग का बैग लिये हुए है पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से घेरकर एवं निगरानी में लेकर नाम पता पूछने पर वह अपना नाम विकास कुमार उम्र 19 वर्ष पे० संतोष महतो ग्राम बटहा थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर बताया।तलाशी लेने पर उसके कमर के बीच के आगे भाग में खोंसा हुआ
01. एक लोहे का पिस्टल मैगजीन लगा हुआ जिसमें से मैगजीन निकालने पर चार जिन्दा कबरामद किया गया! वही दो अपराधी 1. मनीष कुमार उर्फ मनिया पे० जोगिन्द्र महतो दोनो ग्राम बटहा थाना रोसड़ा 2. रामपुकार सहनी पे० राजकुमार सहनी ग्राम कमलावाहा थाना वारिसनगर दोनो जिला समस्तीपुर मौके से फरार हो गया है !उन्होंने बताया कि फरार दोनो अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है !