आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर का किया गया आयोजन। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! शाहपुर बघौनी में आयुष्मान कार्ड बना ने को लेकर शिविर का हुआ आयोजन 

परखंड छेत्र के शाहपुर बघौनी वार्ड संख्या 11 मदरसा चौक स्थित रजा जन सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष शफीउर रजा चुन्नू बाबु के द्वारा दो दिवसीय आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन   किया। इस अवसर पर खलीलुर रहमान मुकद्दर, पंचायत समिति  ने कहा कि वर्तवान समय में आयुष्मान कार्ड की महत्ता से इंकार नहीं किया जा सकता है 



रजा जन सेवा सोसाइटी  ने आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन कर सराहनीय काम किया है इस कार्यक्रम के मौके पे नसीरुद्दीन फैजी साहब (उप-मुखिया) ने कहा कि रजा जन सेवा सोसाइटी का जन्म 11,जून 2023 में हुई, इतने कम टाइम में इतना सारा प्रोग्राम हुआ है 


जल्द से जल्द सिलाई परसीक्षण केंद्र ऑफिस परांगन में खुले ताकि  गरीब बेसहारा बच्चीयां लाभ उठा कर जीवन यापन कर सके वहीं रजा जन सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष शफीउर रजा चुन्नू बाबू ने आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर लगाने की अनुमति देने को लेकर पदाधिकारी कंचन माला को धन्यवाद दिया । 


शाहपुर बघौनी समाज सेवी पूर्व पंचायत समिती परवेज साहब ने भी सोसाइटी के काम की सराहना की उन्हों ने कहा की अभी तक आजादी के बाद इस पंचायत में इस तरह से डोर टू डोर लाभ पहुंचा ने का काम नही हुआ है जो लाभ सोसाइटी डोर टू डोर अपने मेहनत से पंचायत के हर वर्ग के लोगों को पहुंचा रही है हमलोगों को भी फायदा हुआ है और उम्मीद करता हूं सोसाइटी इसी तरह आगे भी अपनी मेहनत से समाज को लाभ पहुंचा ने का काम करेगी।


जनाब अयाज साहब ने कहा कि मानव सेवा सब से बड़ी सेवा है। इस तरह के कैंप का आयोजन जनहित में उपयोगी है। वहीं नुरुजजोहा कमाल आफो ने कहा की पंचायत के लोगों को इस की आवश्यकता थी समाज में निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर लगा कर समाज के अंतिम पायदान पर खरे लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ना व फायदा पहुंचाना है इस तरह के कार्य से समाज लाभान्वित होंगे ।


सोसाइटी के अध्यक्ष जनाब शफीउर रजा चुन्नू बाबू का यह कार्य अच्छा है।

रजा जन सेवा सोसाइटी संस्था के अध्यक्ष शफीउर रजा चुन्नू बाबू व सभी सदस्य मुबारक बाद के मुस्तहक हैं, 

समाज सेवी नेता अनवार साहब ने कहा कि रज़ा जन सेवा सोसाइटी एक फिक्र के साथ अर्ज़ करना चाहता है कि हमारे मोआश्रे में दिन बादिन आमदनी की बदहाली बढ़ती जा रही है। काम करने वाले मर्दों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है फिर भी उन की आमदनी घर के खर्चा को पुरा नहीं कर पाता है 


हमारी बहू बेटियां अपने घर में रह कर कुछ काम करना चाहती हैं लेकिन कुछ ऐसा इंतज़ाम नहीं है कि वह अपने घर में परदे में रह कर कुछ काम करें और खर्च की आमदनी का जरिया बना सकें। रज़ा जन सेवा सोसाइटी इस फिक्र में बहुत संजीदा है। रज़ा जन सेवा सोसाइटी चाहता है कि अपने मुआश्रे की बदहाली को कुछ हद तक दूर करने के गर्ज से सिलाई कढ़ाई किलास वजूद में ला कर अपने समाज की बहू बेटियां को इस तरह का तरबियत, हुनर दिलाया जाय ताकि हमारी बहू बेटियां अपने घर में परदे में रह कर सिलाई कढ़ाई का काम कर के कुछ हद तक अपने घर के खर्च को पूरा करने में मदद कर सकें।


रज़ा जन सेवा सोसाइटी इस वक्त ख़ुद कफील नहीं है कि सिलाई कढ़ाई किलास को वजूद में ला सके। इसके लिए 25 सिलाई मशीन का इंतज़ाम हो जाता तो मुफ़्त सिलाई क्लास का इफ्त्ताह कर दिया जा सकता। मोखैयुर हजरात से गुज़ारिश है कि अपनी तरफ़ से एक,या एक से ज़्यादा जो हो सके 25 सिलाई मशीन मुहैया करवाएं ताकि जल्द से जल्द इस कार खैर को वजूद में लाया जा सके और सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोल कर कौम व मिल्लत के फलाह के लिए एक छोटी सी पेशकश की शुरुआत हो जाए। अल्लाह ताला से दुआ है की हम तमाम लोगों को अपने रहमतों, बरकतों और अपने  नेमतों से नवाजे, आमीन

 इस अवसर पर सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद रहे  उप मुखिया नसीरुद्दीन फैजी,  पंचायत समिति सदस्य खलीलुर्रहमान, मो०नाजरूल होदा नजम, मो. अयाज मो०आकिब जावेद, मेराज खालिद, सूरज कुमार, राजू कुमार, सरफराज फाजिलपुरी, मो. एजाज सिद्दीकी, मो०सिकंदर आज़म, मो. सरफराज सिदिदकी, मो०अनवार हुसैन (नेता जदयू), मो०अनीस, आफताब आलम मुन्ना जदयू नेता, आबिद रफी , मो०शहजादे, मौलाना अकबर नदवी, मो० चांद, मो०राशिद, टीपू, उजाले, इत्यादि लोग मौजूद थे।

Previous Post Next Post