विधुत वितरण में कटौती को लेकर आक्रोशित किसानों ने किया एनएच 122बी को घंटों जाम। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! विद्यापतिनगर  प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बढ़ौना गांव में किसानों ने लगातार विधुत कटौती को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही हाजीपुर - बछवाड़ा  एनएच 122 बी को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया।



 जाम कर रहे आक्रोशित किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि विधुत आपूर्ति में लगातार विभाग द्वारा अनियमितता बरती जा रही थी। नतीजतन खेती बाड़ी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि बढ़ौना गांव के उसरी चौर में सैकड़ों एकड़ भूमि में खरीफ फसल धान की बुआई होती रही है। 


अल्प वृष्टि पात होने की वजह से धान की रोपनी करने वाले किसानों के समक्ष पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। बावजूद विधुत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति नियमित रूप से नहीं किए जाने से किसानों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गई है। जबकि इस ओर किसानों द्वारा कई बार स्थानीय फ्रेंचाइजी व कनीय अभियंता को स्मारित भी किया गया मगर इस दिशा में कोई सुनवाई नहीं हुई। 


विधुत आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं रहने से खरीफ फसल धान की बुआई में किसानों को काफी बाधा उत्पन्न हो रही है। किसानों को बिजली नहीं मिलने से उनकी धान की फसल में नुकसान होने की संभावना है। 


सड़क जाम में पंचायत समिति सदस्य सिकंदर कुंवर, सरपंच प्रेम कुमार पासवान,पूर्व उप मुखिया संजीव कुमार बेनी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार कुंवर, किसान हरिद्वार कुंवर, अवधेश कुंवर, सरोज कुंवर, पवन कुंवर, धनंजय कुंवर, राजीव कुंवर सहित दर्जनों किसानों  सड़क जाम कर विधुत आपूर्ति नियमित करने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम से हाजीपुर- बछवाड़ा मुख्य पथ पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही। जिससे कई घण्टे तक आवागमन अवरुद्ध रहा। समाचार प्रेषण तक किसी भी अधिकारी के नहीं आने के कारण सड़क जाम जारी रहा।

Previous Post Next Post