उत्पाद विभाग ने ट्रेन में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ तीन महिला कारोबारी को दबोचा। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को समस्तीपुर जंक्शन पर अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 75,060 लीटर विदेशी शराब को जब्त करते हुए तीन महिला कारोबारियों को धड़ दबोचा है! दबोचे गए महिला कारोबारियों के पास से बैग में ऑफिसर्स चॉइस एवं 8 पीएम ब्रांड का विदेशी शराब बरामद किया गया है!



 महिला कारोबारियों की पहचान बेगूसराय ज़िले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकटौल निवासी सुशीला देवी ( 55) बेगूसराय ज़िले के नानकोठी निवासी चांदनी देवी ( 30 ) एवं  बेगूसराय ज़िले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकटौल निवासी रेणु देवी ( 28 )के रूप में किया गया है ! उत्पाद निरीक्षक समीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई किया गया है !

Previous Post Next Post