चलती ट्रेन में जमकर पत्थरबाजी कई यात्री ज़ख़्मी। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! समस्तीपुर रेल मंडल के सकरी काकरघाटी के बीच स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट जयनगर से नई दिल्ली ट्रेन में शुक्रवार की शाम शरारती तत्वों ने कई बोगी में जमकर पत्थरबाजी किया 



जिसमे कई यात्री बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए जिसमे मधुबनी निवासी सुचित्रा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है!



जिसे ट्रेन के समस्तीपुर पहुँचने के बाद ज़ख़्मी महिला यात्री के परिजनों ने ईलाज़ नही होने पर जमकर हंगामा किया!रेल अस्पताल के मेडिकल टीम मौके पर पहुंचकर ज़ख़्मी यात्री



 को देखा देखने के बाद मेडिकल टीम ने ने बताया कि मरीज़ का ज़ख्म गंभीर है इनको ट्रेन से उतारना होगा तभी इनका समुचित ईलाज़ किया जा सकता है, 



पर ज़ख़्मी महिला यात्री के परिजन ट्रेन में ही ईलाज़ करने को कहा इसी बीच ज़ख़्मी यात्री एवं मेडिकल टीम के साथ झड़प हो गया, मौके पर पहुँचे आरपीएफ के द्वारा मामला को समझा बुझाकर शांत किया गया! बतादें की असामाजिक तत्वों ने ट्रेन के एम 1,बी 3 एवं बी 6 बोगी में जमकर पथराव किया है जिससे कई खिड़की क्षतिग्रस्त हुआ है!

Previous Post Next Post