जिले के सभी थाना से हॉक्स एवं मोबाइल टीम को एसपी ने किया क्लोज़। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! आम अवाम से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर एसपी विनय तिवारी के द्वारा शनिवार को तत्काल प्रभाव से जिले में गठित सभी हॉक्स एवं मोबाइल टीम को प्रभाव से क्लोज़ कर दिया गया। वहीं हॉक्स टीम में प्रतिनियुक्त पुलिस जवानों को अविलंब पुलिस केंद्र रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। 



आदेश में कहा गया है कि जिले में गठित सभी हॉक्स मोबाइल टीम को तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए पुलिस केन्द्र वापस किया जाता है। साथ ही हॉक्स मोबाइल टीम में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को 9 जून को 10:00 बजे दिन तक पुलिस केन्द्र में योगदान करने का आदेश दिया गया है।


 वहीं आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। एसपी विनय तिवारी ने एएसपी सह एसडीपीओ-1, हेडक्वार्टर डीएसपी, पुलिस लाइन डीएसपी एवं जिले के सभी एसडीपीओ, सभी अंचल निरीक्षकों व थानाध्यक्षों को वितंतु संवाद आदेश जारी कर इस आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। 


बता दें कि एसपी विनय तिवारी के द्वारा लगभग डेढ़ साल पहले 13 जनवरी 2023 को हॉक्स टीम का गठन किया गया था। बताया जाता है कि एसपी विनय तिवारी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर ज़िले के सभी थानों में हॉक्स टीम गठित कर भेजा था 


जो एक बहुत ही अच्छा प्रयास उनके द्वारा किया गया था पर हॉक्स टीम उनके विश्वास पर खड़ा नही उतरा, लगातार आम अवाम के द्वारा एसपी को उनकी शिकायतें मिल रही थी ,जिस पर कड़ा एक्शन लेते हुये सभी हॉक्स एवं मोबाइल टीम को तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है !

Previous Post Next Post