झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सदर अस्पताल के डीएस डॉ गिरीश कुमार ने किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए डीएस डॉ गिरीश कुमार ने रक्तदान से होने वाले फायदे और समाज में इसके प्रति जागरुकता बढ़ाने का संदेश दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। दान किए गए रक्त किसी को नई जिंदगी मिल सकती है। वहीं उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जरुरतमंदों की हित में सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। यह जीवनदान है और सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि जिले में कई संस्थाओं के सदस्य अक्सर रक्तदान किया करते हैं।
उनसे प्रेरणा लेकर लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सदर अस्पताल में नर्सिंग की छात्राओं व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई है। बता दें कि इस दौरान इस रक्तदान शिविर में कई लोगों ने रक्तदान किया।
वहीं सनातन रक्तदान समूह के संस्थापक अविनाश कुमार सिंह उर्फ बादल सिंह ने सभी रक्तदाताओं की प्रसंशा करते हुए कहा कि इनकी वजह से ही ज़िले के मरीजों एवं जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध हो पाता है! उन्होंने कहा कि रक्त की कोई फैक्ट्री नही है आपके रक्तदान से ही गंभीर बीमारियों व सड़क दुर्घटना में ज़ख़्मी लोगों को रक्त मिल रहा है, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या बल में रक्तदान करें!