बिजली चोरी के आरोप में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर समस्तीपुर जिले में इन दिनों विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में बुधवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर के अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परतापुर वार्ड नंबर 9, में एक भूतपूर्व अवर निरीक्षक बिहार पुलिस के आवासीय परिसर में गठित टीम के द्वारा छापेमारी किया गया।



 जिसका नेतृत्व विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ चंद्रशेखर कुमार कर रहे थे। साथ ही साथ प्रमंडल अंतर्गत प्रशाखा मथुरापुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, चकमेहसी, खानपुर एवं समस्तीपुर शहरी के कनीय विद्युत अभियंतागन एवं अन्य विभाग के कर्मी मौजूद थे। 


छापेमारी टीम के द्वारा भूतपूर्व अवर निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद के परिसर में बड़े पैमाने पर विद्युत उर्जा चोरी पकड़ी गई। जिसमें श्री प्रसाद के द्वारा एक किलो वाट का विद्युत संबंध लेकर मीटर बाई पास कर 8 किलो वाट मे विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। 


जिसके लिए दो लाख 61 हजार 981 रुपए अभियुक्त श्री प्रसाद के विरुद्ध अधिरोपित कर विधुत ऊर्जा चोरी हेतु प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कनीय विधुत अभियंता मथुरापुर, अविनाश कुमार सिंह के द्वारा कल्याणपुर थाना समस्तीपुर को आवेदन दिया गया है। जिस पर अग्रसर कार्रवाई जारी है।

Previous Post Next Post