रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पाँच संस्था को मिला सम्मान। Samastipur News

    ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! दरभंगा जिले के दलान रिसोर्ट के सभागार में समर्पण मिथिला के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले समस्तीपुर जिले के पांच सामाजिक संगठन को मिथिला सेवा रत्न सम्मान सेअंगवस्त्र मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गयाl 



सम्मानित होने वाले संस्थाओ में प्रगति आदर्श सेवा केंद्र  दुधपूरा समस्तीपुर सनातन रक्तदान समूह रोटी  बैक बल्ड फोर्स आमजन सहायक शामिल है| सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि अविनाश सिंह बादल सुष्मिता कुमारी  वैशाली स्नेहा सुमित ठाकुर शत्रुघन कुमार राकेश कुमार सुजय कुमार गुड्डू राहुल मिश्रा कविता कुमारी उर्मिला देवी आदि उपस्थित थे|


 बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू समर्पण मिथिला के संरक्षक डॉक्टर मृदुल कुमार शुक्ला अध्यक्ष उमेश प्रसाद सचिव दीपक कुमार महथा ने सभी को सम्मानित किया| 


प्रादेशिक रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे बिहार के रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजिक संगठन के सौ से ज्यादा प्रतिनिधि उपस्थित थे| 


सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाएगा और रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली सभी संगठन आपस में मिलजुल कर कर कार्य  करेगी|

Previous Post Next Post