झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले के मंडल कारा में सदर एसडीओ दिलीप कुमार व एएसपी संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में रविवार की सुबह छापेमारी की गई।
इसमें एसडीपीओ-2 विजय महतो व मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद, नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह व मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ताजपुर थानाध्यक्ष मौसम कुमार,वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, वैनी थानाध्यक्ष शकील अंसारी, एसआई सुप्रिया आर्या,कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।
मंडल कारा में लगभग 2 घंटे तक चली छापेमारी में सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान मंडल कारा के हॉस्पिटल, किचन सहित सभी वार्डों में छापेमारी की गई। हालांकि इस दौरान जेल में कहीं भी कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। समय-समय पर इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहने की बात कही गई है।