झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! योगेन्द्र सिंह जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा- लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन से संबंधित पंचायती राज प्रतिनिधियों हेतु
डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विद्यापति सभागार पूसा समस्तीपुर में "उन्मुखीकरण-सह-कार्यशाला" का दीप प्रज्ज्वलित कर तथा सभागार में प्रतिस्थापित डॉ राजेन्द्र प्रसाद, भूतपूर्व राष्ट्रपति के प्रतिमा का माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यशाला में समस्तीपुर जिला के सभी ग्राम पंचायतों के माननीय मुखिया एवं प्रखण्ड प्रमुख भाग लिये।
जिसमें उक्त सभी योजनाओं से संबंधित पंचायती राज प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, प्रखण्ड समन्वयक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक, पंचायत रोजगार सेवक को सम्मानित किया गया।
बैठक में उपस्थित संदीप शेखर प्रियदर्शी, उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर के द्वारा भी योजनाओं से संबंधित विस्तृत चर्चा एवं जनप्रतिनिधियों को योजना क्रियान्वयन में होने वाली समस्याओं के निराकरण से संबंधित आवश्यक सुझाव दिये गये। विष्णुदेव मंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, समस्तीपुर के द्वारा भी जनप्रतिनिधियों के समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये।
उक्त कार्यशाला में अविनाश कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मनरेगा, मो० हसनैन अनवर, जिला समन्वयक द्वारा मनरेगा एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित जनप्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी गयी।
अंत में प्रियंका प्रियदर्शी, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, समस्तीपुर द्वारा जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन किया गया। उक्त कार्यशाला में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखण्ड समन्वयक एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी भाग लिये।