झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2019 के तुलना में 2024 में 10 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत (वीटीआर) बढ़ाने वाले बीएलओ को समाहरणालय सभागार में सम्मानित किया गया। बुधवार को सम्मानित किए गए बीएलओ के द्वारा इस चुनाव में अपने मतदान केंद्र पर 2019 में हुए मतदान की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक मतदान कराये जाने में सहयोग किया गया है।
इसके तहत कुल 38 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि देकर जिला पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत कुल 15 प्रथम पुरस्कार,8 द्वितीय पुरस्कार ,8 तृतीय पुरस्कार और 7 संतावना पुरस्कार दिए गए।
प्रथम पुरस्कार के तहत 3000 रुपए,द्वितीय पुरस्कार के तहत 2000 रुपए,तृतीय पुरस्कार के तहत1000 रुपए और सांत्वना पुरस्कार के तहत 500 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए गए। इस दौरान पुरस्कार प्राप्त करने वाले बीएलओ के द्वारा बताया गया की उन्होंने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी परिश्रम किया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की मतदान प्रतिशत को बढ़ाना कोई जादू नहीं है। इसके लिए रणनीति बनाकर कार्य करना होता है। जिले के सभी बीएलओ को इनसे सीख लेने की जरूरत है।
जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी पुरस्कार पाने वाले बीएलओ को बधाई दी गई।इस अवसर पर अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी,उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी,उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे, सहायक निदेशक ,सामाजिक सुरक्षा सह सहयोगी पदाधिकारी स्वीप कोषांग आकाश उपस्थित थे।