कृष्णा बैकरी में लगी भीषण आग, लाखो का क्षति। Samastipur News


              ( झुन्नू बाबा )   


समस्तीपुर : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालगुदाम रोड स्थित कृष्णा बैकरी में रविवार कि सुबह भयंकर आग लग गई है. बैकरी कारखाने की दूसरी मंजिल से आग की लपटें निकलती देखकर लोगों में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची तीन दमकल वाहनों से आग पर काबू पाने में कोशिश में जुट गई.



 बेकरी संचालक ने आग से लाखो का सामना जलने की बात कही है यहां पर केक बनाने के साथ साथ कई प्रकार के बिस्कुट भी बनाने का काम भी होता है। 



कर्मचारियों ने बताया कि सुबह 6 बजे सॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसके बाद निचे बैकरी दुकान एंव ऊपर में कारखाना में भी आग पकड़ लिया. बैकरी से आग की तेज लपटें निकलते देखकर आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई. 

कारखाना के कर्मियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर स्टेशन के एफएसओ ने बताया कि तीन दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है.


 इस दौरान यातायात व्यवस्था भी बाधित रही! वहीं बैकरी संचालक कौशिक ने बताया कि इस घटना से लाखों रुपये का क्षति हुआ है!

Previous Post Next Post